IMG-20251013-WA0049

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की भक्तिन माता राजिम की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 करोड़ रूपए देने की घोषणा




गजानंद कश्यप गरियाबंद 

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भक्तिन माता राजिम की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 करोड़ रूपए देने की घोषणा

भक्तिन माता राजिम जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

गरियाबंद_ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज गरियाबंद जिले के राजिम में प्रदेश साहू समाज द्वारा आयोजित भक्तिन माता राजिम जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर राजिम में भक्तिन माता की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जयंती कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के प्रारंभ में बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों एवं वाहन चालक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, पहले पिछले एक साल से हमारी सरकार और सुरक्षाबल के जवान हमारे प्रदेश की ज्वलंत समस्या से मजबूत लड़ाई लड़ रहे हैंद्य हम इस लड़ाई में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन बीते दिन नक्सलियों की कायराना हरकत के कारण हमने अपने 8 जवानों समेत वाहन चालक को भी खो दिया। श्री साय ने कहा, आज राजिम किसी पहचान का मोहताज नहीं, राजिम कल्प के कारण राजिम नाम पूरे देश में हो रहा हैद्य उन्होंने साहू समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका समाज कई वर्षों से राजिम जयंती का बड़े अच्छी तरह आयोजन करता आ रहा हैद्य भक्तिन माता राजिम ने जिस त्याग और तपस्या का उदाहरण पेश किया था, उसे साहू समाज ने संजोकर रखा हैद्य राजिम के इस पवित्र स्थल में ही भगवान श्रीराम ने कुलेश्वर महादेव की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की। श्री साय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति लेकर 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानकर उनके हित में 18-18 घंटे काम करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी आपके समाज का गौरव हैं।
इस अवसर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, कसडोल विधायक श्री संदीप साहू, पूर्व सांसद श्री चुन्नी लाल साहू, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री टहल राम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण मौजूद रहे।
     मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने सम्बोधन के दौरान रायगढ़ के पूज्य बाबा सत्यनारायण का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा सत्यनारायण के आशीर्वाद से 20 साल से मुझे रायगढ़ का सांसद रहने का सौभाग्य मिला, बाबा सत्यनारायण आपके समाज के गौरव हैं जिन्होंने विश्व की शांति और कल्याण के लिए साधना का मार्ग चुनाद्य श्री साय ने कहा कि समाज के एकजुट होने से प्रदेश और देश को भी मजबूती मिलती है, आपका समाज भी एकजुट और प्रगतिशील हैद्य साहू समाज शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में बहुत आगे है। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत समय में अपने अमेरिका प्रवास के दौरान मैंने देखा कि किस तरह विदेशों में भी साहू समाज के बच्चे छत्तीसगढ़ का परचम लहरा रहे हैं। अपनी कर्मठता और संकल्पशक्ति से साहू समाज के लोग देश- दुनिया में समाज का नाम उंचा कर रहे हैंद्य श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राजिम मेले को कुम्भ के रूप में आयोजित कर देश-दुनिया में इसकी पहचान बढ़ा रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया कि भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी किए जाने की मांग पूरी हुई है। हमारी माता ने देशभर के साहू समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया है, उनके डाक टिकट जारी होना हम सब के लिए गौरव की बात हैद्य श्री साहू ने कहा करमा माता ने अपना जीवन समाज को समर्पित किया, उनके विचारों और आदर्शाे से समाज का विकास हो सके इसलिए जरुरी है कि हम सभी उन विचारो को आत्मसात करें। समाज के विकास के लिए शिक्षा और संस्कार दोनों जरुरी है। इस अवसर पर विधायक श्री रोहित साहू ने कहा कि राजिम माता के आशीर्वाद से प्रदेश में सुख समृद्धि कायम है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार समाज के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजिम माता ने अपने लिए न जी कर समाज के किए जीवन अर्पण की। उनके विचारों का पालन करते हुए समाज आगे बढ़ रहा है। समाज संगठित रहे इससे समाज आगे बढ़ेगा।