गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग के मंथन कक्ष में पीएम आवास योजना कि प्रगति व समीक्षा बैठक आयोजित हुई। देवभोग एसडीएम डाॅ. तुलसी दास मरकाम ने योजनाओं की प्रगति की बारीकियों से समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लापरवाही बरतने पर नवीन सुकलीभांटा घुमरगुड़ा सचिव रोजगार सहायक आवास मित्र पर कार्रवाई हेतु गरियाबंद प्रेषित किया गया है।
जियो -टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश
एसडीएम ने पीएम आवास योजना स्वीकृत और निमार्ण कार्य प्रगति पर जोर देते हुए कहा जिन हितग्राहियों ने आवास स्वीकृति होने के बाद ग्रामपंचायत छोड़ दि है उन्हें चिन्हांकित करें। साथ ही हितग्राहियों को समय पर किश्तों का भुगतान और जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पीएम आवास योजना में फर्जी जियो टैगिंग और घोटाले से दूर रहने दी हिदायत
प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कुछ दिनों पहले फर्जी जियो टैगिंग और लापरवाही की बात सामने आई थी जिसमें कार्रवाई भी हुई इस तरह के कार्य से कर्मचारीयों को दुर रहने की हिदायत दी गई है यदि कोई लापरवाही की पुष्टि होने पर तत्काल संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई कर उचित कदम उठाये जाने की बात भी प्रगति व समीक्षा बैठक में कही गई है।









