गजानंद कश्यप गरियाबंद
देवभोग_विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का बैठक 9 से 11 मार्च को राजनांदगांव सिंधु भवन में रखा गया । संगठन के कार्यों को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई हैं, इसी क्रम में गरियाबंद जिला से बजरंग दल सह संयोजक का दाईत्व श्री आकाश प्रधान देवभोग को दिया गया है । जिससे क्षेत्र के युवाओं में हिंदू संगठन से जुड़ने के लिए उत्साह देखा जा रहा है एवं श्री प्रधान के सह संयोजक बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर हैं आपको बता दें कि आकाश प्रधान सदैव सनातन समर्थक के रूप कार्य करते आ रहे हैं व सदैव जनसेवा में लगे रहते है । मानव सेवा को माधव समझ कर कार्य करने वाले है इनका युवाओं में अच्छा पकड़ माना जाता है । देवभोग के गणमान्य नागरिक अपने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य के लिए कामना किए ।










