गजानंद कश्यप गरियाबंद
गिरसुल में स्व. राजेश पाण्डेय के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
आशीष पाण्डेय तथा सरपंच मैना बाई मांझी को बाजे- गाजे के साथ अतिथियों का किया स्वागत
गिरसुल_देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरसूल में माँ ठाकुरानी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व. राजेश पाण्डेय के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम पंचायत गिरसूल के सरपंच मैना बाई मांझी एवं हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय,थाना प्रभारी दिनूराम सेठिया (S.I.),घनश्याम मांझी ग्राम पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। समय-समय पर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होना बहुत जरूरी है।थाना प्रभारी दिनूराम सेठिया (S.I.) ने कहा कि गिरसूल पंचायत में इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आती है। हमें खेल को खेल की भावना से खेलने चाहिए। खेल में अनुशासन भी बहुत जरूरी है।










