गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग ब्लॉक के 94 गाँवों में बीती रात से बिजली गुल है। तेज आंधी, तूफान और भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।
33 केवी सप्लाई लाइन के पोल धराशायी
सूत्रों के अनुसार, तेज आंधी से 33 केवी विद्युत सप्लाई लाइन के दो बड़े पोल गिर गए, जिससे नगर पंचायत देवभोग समेत सभी गाँवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
जनजीवन प्रभावित – पेयजल संकट गहराया
लगातार बिजली बंद रहने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों को पेयजल की समस्या, बच्चों की पढ़ाई में बाधा और रोज़मर्रा की जरूरतों में कठिनाई हो रही है।
मरम्मत कार्य जारी, लेकिन इंतजार लंबा
बिजली विभाग की टीम मौके पर डटी हुई है और मरम्मत कार्य जारी है, लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि बहाली में समय लग सकता है।








